Loading election data...

इंडो-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ व बॉर्डर गार्ड के अधिकारियों की समन्वय बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत बांग्लादेश सीमा पर शांति बहाली करने के उद्देश्य से गुरुवार को सेक्टर कमांडर स्तरीय समन्वय बैठक की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:00 PM

किशनगंज.भारत बांग्लादेश सीमा पर शांति बहाली करने के उद्देश्य से गुरुवार को सेक्टर कमांडर स्तरीय समन्वय बैठक की गई. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा आईसीपी बिरोल बांग्लादेश में बीएसएफ एवं बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच बैठक हुई. बैठक में तार काटने, घुसपैठ रोकने और देश की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. बीजीबी ठाकुरगांव के सेक्टर हेड क्वार्टर के सेक्टर कमांडर मुहम्मद तौहीदुर रहमान, डिप्टी डायरेक्टर जनरल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के सेक्टर कमांडर स्तरीय बैठक में भारत- बांग्लादेश के बीच शांति स्थापित करने, सीमा के समीप रहने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ, तस्करी रोकने पर जोर दिया गया. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के प्रयास व घुसपैठ रोकने पर भी सहमति बनी. बीएसएफ द्वारा भारतीय सीमा में किसानों, मजदूरों व मवेशी की आवाजाही से होने वाली समस्या के समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया. बैठक में, बीएसएफ की तरफ से डीआईजी, सेक्टर हेड क्वार्टर किशनगंज इश औल, कमांडेंट ,अनिल कुमार होतकर, कमांडेंट आई के वाल्दे, कमांडेंट संदीप कुमार खत्री, कमांडेंट अजय कुमार शुक्ला, कमांडेंट नरेंदर पाल नेगी, कार्यवाहक कमांडेंट राजेंद्र सिंह बोहरा, कार्यवाहक कमांडेंट आलोक भूषण, डिप्टी कमांडेंट मुकेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट ऋषिकेश चंद शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे. वहीं बांग्लादेश की तरफ से बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मुहम्मद अरिफुल हक, कमाडिंग ऑफिसर पंचगढ़ बटालियन मोहम्मद जियाउल हक, कमाडिंग ऑफिसर दिनाजपुर बटालियन मुहम्मद एहसान उल इस्लाम, कमाडिंग ऑफिसर ठाकुरगाव बटालियन मुहम्मद तंजीर अहमद,व अन्य अधिकारीगण ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version