ठाकुरगंज नपं कार्यालय में नाबालिग का विवाह कराये जाने का वीडियो वायरल होने पर बाल कल्याण समिति एक्शन में

Child Marriage Case in Kishanganj: चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा नाबालिग लड़की को किशनगंज बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बाल कल्याण समिति में नाबालिग लड़की एवं उसके परिजनों की काउंसलिंग की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 12:35 AM
an image

Child Marriage Case in Kishanganj: ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय में कथित रूप से एक नाबालिग का विवाह कराये जाने के वायरल वीडियो मामले में चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा नाबालिग लड़की को किशनगंज बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बाल कल्याण समिति में नाबालिग लड़की एवं उसके परिजनों की काउंसलिंग की गयी. परिजनों से शपथ पत्र भरवाया गया कि जब तक लड़की बालिग नही होती तब तक उसका विवाह नहीं करवाना है.

Child Marriage Case in Kishanganj: बाल कल्याण समिति ने मामले का लिया संज्ञान

चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चाइल्ड लाइन पटना हेल्प लाइन को बाल विवाह करवाए जाने की सूचना मिली थी जिसका सत्यापन किया गया और बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. उन्होंने कहा कि विवाह अभी नहीं हुआ जबकि बाल कल्याण समिति की सदस्य उषा देवी ने बताया कि शपथ पत्र भरवा कर बच्ची को उनकी मां को सुपुर्द किया गया है.

Child Marriage Case in Kishanganj: पार्षद ने मामले को राजनैतिक षड्यंत्र करार दिया

पूरे मामले पर ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा कि गलत तरीके से वीडियो को वायरल करके मेरा चरित्र हनन करने का कार्य किया गया है. उन्होंने मामले को राजनैतिक षड्यंत्र बताया और कहा कि नगर परिषद में इस तरह के मामले आते रहते है जिनका सामाजिक स्तर पर निपटारा किया जाता है और इस मामले में भी वही किया गया था लेकिन कुछ लोगों के द्वारा नादानी के नाते मामले को तूल दिया गया. मालूम हो कि जिला पदाधिकारी के द्वारा सोशल मीडिया से उक्त वायरल वीडियो को हटाने का निर्देश दिया गया है जिसके बाद वायरल वीडियो को अलग- अलग व्हाट्सएप ग्रुप से डिलीट कर दिया गया है.

Kishanganj News in Hindi

Exit mobile version