14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन कार्य में शामिल मतगणना कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

निर्वाचन कार्य में शामिल मतगणना कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

किशनगंज लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अन्तर्गत किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में दिनांक 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना कार्य में संलग्न मतगणना सहायक को मतगणना कार्य से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में रचना भवन, डीआरडीए किशनगंज में प्रथम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना 04 जून को कृषि उत्पादक बाजार समिति के गोदाम संख्या 06 में निर्धारित है. सभी मतगणना सहायक दिनांक 04 जून के प्रातः 06:00 बजे कृषि उत्पादक बाजार समिति में आकर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे एवं मतगणना कार्य में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि वज्रगृह में प्रत्येक राउंड में किस टेबल पर किस मतदान केंद्र का सीयू मतगणना के लिए उपलब्ध कराया जाएगा उसका चार्ट एआरओ के द्वारा सभी टेबल पर उपलब्ध कराया जायेगा. सीयू के साथ फॉर्म 17सी पार्ट वन काउंटिंग टेबल पर लाया जायेगा. मतगणना सहायक डिस्प्ले को इस प्रकार रखेंगे की कैंडिडेट, इलेक्शन एजेंट, काउंटिंग एजेंट इसे देख सके. माइक्रो आब्जर्वर भी इसी प्रकार सीयू से अभ्यर्थीवार विहित प्रपत्र में मतों को अंकित करेंगे. एआरओ टेबल पर प्रतिनियुक्ति माइक्रो आब्जर्वर टेबुलेशन कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे तथा ऑब्जर्वर निदेश के आलोक में कार्य करेंगे. ऑब्जर्वर के साथ प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर लोकसभा निर्वाचन के सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक राउंड के कंप्लीशन सेट तैयार करने में ऑब्जर्वर को मदद करेंगे. बता दें कि बहादुरगंज विधानसभा में 301 मतदान केंद्र, ठाकुरगंज विधानसभा में 302 मतदान केंद्र, किशनगंज में 302 मतदान केंद्र, कोचाधामन में 266 मतदान केंद्र, बायसी विधानसभा में 279 मतदान केंद्र एवं अमौर विधानसभा में 332 मतदान केंद्र बनाये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें