एडीजे प्रथम ने हत्या के केस में सघन जांच का टेढ़ागाछ पुलिस को दिया निर्देश

एडीजे प्रथम गूंजन कुमार के न्यायालय में हत्या का एक मामला चल रहा है. इस मामले में न्यायालय ने पुलिस को गहन जांच का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 8:43 PM

किशनगंज.एडीजे प्रथम गूंजन कुमार के न्यायालय में हत्या का एक मामला चल रहा है. इस मामले में न्यायालय ने पुलिस को गहन जांच का निर्देश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार के मार्च 2023 में महिला की टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में एक आरोपित जेल में बंद है. मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने ऐसा महसूस किया कि इस मामले में पुलिस के द्वारा गहन अनुसंधान किये जाने की आवश्यकता है ताकि न्याय हो सके. जेल में बंद आरोपित आर्थिक रूप से अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है.जिस कारण डीएलएसए के द्वारा कुमार शुभम राज को अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है. इस मामले में अदालत ने बुधवार को आरोपित परमानंद शर्मा को बेल दे दिया.साथ ही पुलिस के वरीय अधिकारी को गहन छानबीन कर जांच का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version