व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने जलाई सरकार के आदेश की प्रति
व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ किशनगंज के द्वारा बिहार सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए देर शाम एक बैठक का आयोजन किया.
16 जनवरी से हड़ताल पर जाने का किया ऐलान किशनगंज.व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ किशनगंज के द्वारा बिहार सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए देर शाम एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की समाप्ति के बाद कोर्ट कर्मियों के द्वारा वेतन विसंगति, कर्मचारियों की पदोन्नति, शत प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली का अधिकार , व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों को विशेष न्यायिक संवर्ग करने के साथ ही कर्मचारियों के हित से जुड़ी अन्य मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान कोर्ट कर्मियों के द्वारा कोर्ट परिसर में बिहार सरकार द्वारा जारी आदेश पत्र की प्रति भी जलाई गयी. कोर्ट कर्मियों ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जारी आदेश न केवल कोर्ट कर्मियों के जीवन के अधिकार को समाप्त कर रहा है बल्कि यह पत्र माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के आदेश की खुल्लम-खुल्ला अवमानना कर रहा है. बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय संघ के आवाहन पर सभी कोर्ट कर्मी 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. हड़ताल के समय सभी कोर्ट कर्मी, न्यायालय का कोई भी कार्य नहीं करेंगे. इस कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय किशनगंज के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मदन कुमार रजक, सचिव अजय कुमार, मीडिया प्रभारी विशाल कुमार, कार्यकारिणी के सदस्य अवधेश कुमार, रोहित कुमार, एस ऋतुराज कुमार सिंह, मनोज चौरसिया, नौशाद आलम पूजा कुमारी, सतीश कुमार, सविता कुमारी एवं अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है