नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

नगर परिषद के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 8:40 PM

किशनगंज. नगर परिषद के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के दौरान आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि अपने आसपास गंदगी ना फैलाएं और ना फेलने दे. कचरे को डस्टबिन में ही डालें इधर-उधर ना फेक. स्वच्छता के प्रति हम सब एक होकर स्वच्छता भारत मिशन के तर्ज पर अपने समाज को स्वच्छ बनाएं. अगर हमारा समाज स्वच्छ रहता है तो हम लोग स्वस्थ रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version