14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन से सशक्त समाज व समृद्ध भविष्य का होगा निर्माण: सीएस

सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन मेला एवं मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने किया.

किशनगंज. सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन मेला एवं मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य जीवन सुनिश्चत करना एवं लैंगिग समानता तथा महिलाओं का सशक्तिकरण करना है. उन्होंने परिवार नियोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिवार नियोजन सतत विकास का आधार है. यह केवल व्यक्तिगत लाभ नहीं देता, बल्कि समाज और राष्ट्र की उन्नति में भी सहायक है.

पुरुष नसबंदी: जिम्मेदार पिता और पति का प्रतीक

सिविल सर्जन ने पुरुष नसबंदी पखवाड़े के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित और आसान प्रक्रिया है. यह केवल परिवार नियोजन का साधन नहीं, बल्कि जिम्मेदार पति और पिता होने का प्रतीक है. समाज में इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं. इस पखवाड़े के तहत जिले में 70 पुरुष नसबंदियों का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.”

मीडिया की भागीदारी अनिवार्य

मीडिया ब्रीफिंग में सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने और इसे सतत विकास से जोड़ने में मीडिया की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है. जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया हमारी ताकत है. इसके जरिये हम लोगों तक यह संदेश पहुंचा सकते हैं कि परिवार नियोजन एक स्वस्थ और खुशहाल समाज के निर्माण का आधार है.कार्यक्रम में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार नियोजन की उपयोगिता और इसके सामाजिक व आर्थिक लाभों पर चर्चा हुई. आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे घर-घर जाकर योग्य दंपतियों को सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें.

सतत विकास की दिशा में मजबूत कदम

जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया कि यह मेला और जागरूकता अभियान केवल परिवार नियोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज को सतत विकास की दिशा में ले जाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन सेवाएं न केवल मातृ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं, बल्कि सामाजिक समृद्धि और आर्थिक स्थिरता भी सुनिश्चित करती हैं. जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजिम ने बताया कि इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि परिवार नियोजन अपनाने से ही एक स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध समाज का निर्माण संभव है. यह सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक ठोस कदम है.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और इसे समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सफल प्रयास माना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें