धान की ढेर में आग लगने से लाखों की फसल जलकर राख

पौआखाली नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित सिमलबाड़ी गांव में मो जुनैद आलम और मो सोहेल आलम की धान की फसल आग की भेंट चढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:25 PM

पौआखाली. एक दिसंबर रविवार की रात पौआखाली नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित सिमलबाड़ी गांव में मो जुनैद आलम और मो सोहेल आलम की धान की फसल आग की भेंट चढ़ गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जुनैद आलम और सोहेल आलम अपने खेतों से धान की कटनी कर अपने घर के बाहरी परिसर में लाकर रखा था किंतु दुर्भाग्य से रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे धान के ढेर में आग लग गई और देखते ही देखते धान के सभी ढेर धूं धूं जलकर राख में तब्दील हो गये. आग लगने की खबर पुलिस प्रशासन को दिए जाने के बाद करीब तीस मिनट बाद अग्निशमन वाहन घटना स्थल पहुंचकर आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, किंतु जबतक आग को पूरी तरह से बुझाया जाता तबतक काफी नुकसान हो चुका था. पीड़ित किसान जुनैद आलम के अनुसार उनका तथा सोहेल आलम की तीन एकड़ 50 डिसमिल कृषि भूमि में उगी धान की फसल आग से जलकर राख हो गयी. पीड़ित किसान जुनैद आलम और सोहेल आलम का परिवार सदमे में है. आग से लाखों रुपए की क्षति हुई है. हालांकि धान के ढेर में आग कैसे लगी यह स्पष्ट तौर पर पता नही चल सका है. वहीं पीड़ित किसानों से मिलकर नगर पंचायत पौआखाली के उपमुख्य पार्षद अबूनसर आलम और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हनीफ आलम ने घटना पर दुःख जताया है उन्होंने शासन प्रशासन से पीड़ित किसानों के लिए क्षतिपूर्ति मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version