20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बड़ी तादाद में भक्तों ने किया जलाभिषेक व पूजा अर्चना

भूतनाथ गौशाला शिवमंदिर, थिरानी धर्मशाला शिव मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, धर्मगंज शिव मंदिर, उतरपाली शिव मंदिर, सुभाषपल्ली शिवमंदिर, पश्चिमपाली शिव मंदिर, शिव मंदिर तेघरिया समेत सभी शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर सुबह से देर शाम तक शिव भक्तों का आना-जाना लगा रहा.

किशनगंज.सावन की तीसरी सोमवारी पर सभी शिवालयों में शिवभक्तों की कतार लगी रही. शहर के भूतनाथ गौशाला शिवमंदिर, थिरानी धर्मशाला शिव मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, धर्मगंज शिव मंदिर, उतरपाली शिव मंदिर, सुभाषपल्ली शिवमंदिर, पश्चिमपाली शिव मंदिर, शिव मंदिर तेघरिया समेत सभी शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर सुबह से देर शाम तक शिव भक्तों का आना-जाना लगा रहा. मंदिरों से लेकर घर में का जयघोष होता रहा. संध्या बेला में वृहत रुद्राभिषेक के बाद भव्य श्रृंगार किया गया. पूजा के बाद आरती हुई फिर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण का दौर देर रात तक चला. मंदिर प्रबंधकों की ओर से शिवभक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से खास प्रबंध किये गये थे. कई मंदिरों में बैरिकेटिंग की व्यवस्था थी. सोमवारी को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा को ले खास प्रबंध किये गये थे. सोमवारी को शिवालयों में सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों व युवाओं की भीड़ उमड़ी रही. शहर के पूरबपाली स्थित भुतनाथ गौशाला शिवमंदिर में जलअर्पण करने वालों का तांता लगा रहा. सुबह से ही ओद्रा से जल लेकर बोल बम के जयकारे के साथ भुतनाथ गौशाला शिवमंदिर पहुंचने लगे थे. वहाँ उन्होंने शिवलिंग में जल अर्पण किया. परिसर भक्तों से खचाखच भरा हुआ था. मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए बैरीकेडींग की गयी थी. वहीं कई जगहों पर भक्तों के लिए नींबू पानी व शरबत की व्यवस्था की गयी. मंदिर कमिटी के लोग काफी सजग दिखे. मालूम हो कि हर साल भूतनाथ मंदिर में लाखो श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते है. ओदरा घाट स्थित नदी से जलभर का लगभग चौदह किलोमीटर की पैदल यात्रा करके भक्त यहां पहुंचते है और भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते है. भक्तों ने बताया कि सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना को भूतनाथ बाबा जरूर पूरा करते है. बताते चले कि इस वर्ष सावन मेला का 101वां साल है जिसे लेकर मंदिर कमेटी के द्वारा काफी तैयारी की गई है. मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया है.

मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना

सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद विशेष शृंगार किया गया. भक्तों ने शिवालयों में भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी पर बेल पत्र, धतूरा, पुष्प दानापुर सहित अन्य सामग्री चढ़ाकर विशेष पूजन किया. नगर के थिरानी धर्मशाला शिव मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, धर्मगंज शिव मंदिर, उतरपाली शिव मंदिर, सुभाषपल्ली शिवमंदिर, पश्चिमपाली शिव मंदिर, शिव मंदिर तेघरिया समेत सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही.

फूल-माला से लेकर भांग और बेलपत्र की रही मांग

पवित्र मास सावन श्रवण के सोमवार को भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करने वालों का शिवालयों में तांता लगा रहा. भक्त अपने आराध्य भगवान महादेव को गंगाजल, दूध, दही, मधु, पंचामृत, बेलपत्र, अकावन, चंदन, धतूरा, भांग, इत्र, अभ्रक, धुप-दीप से पूजा किया. शिव चालीसा, रुद्राष्टक, पंचाक्षर स्त्रोत्र का पाठ एवं महामृत्युंजय मंत्र, शिव गायत्री मंत्र का जाप भी किया. सावन को लेकर मंदिरों को विशेष पुष्प एवं रंगीन बल्बों से सजाया गया था.

सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

जिले के चिन्हित व भीड़ वाले शिव मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर भीड़ वाले मंदिरों में पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी. भीड़भीड़ वाले भूतनाथ गौशाला मंदिर व ठाकुरंगज हरगौरी मंदिर में जुटती है. इसे लेकर यहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व्यवस्था की जानकारी थानाध्यक्ष से ले रहे थे. वही ओदरा स्थित डोंक नदी के पास भी पुलिस की तैनाती की गई थी. इसके अलावे ओदरा से भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर जाने वाले मार्गो में जहां जहां भीड़ थी वहां पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. एसपी सागर कुमार कनीय पुलिस पदाधिकारी से व्यवस्था की जानकारी ले रहे थे. भीड़ वाले मंदिरों में महिला पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें