रक्षा बंधन को ले बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़

शहर के मुख्य बाजार में स्थित दुकानों के बाहर सजी रंग बिरंगी राखियां ग्राहकों को आकर्षित कर रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 7:39 PM

किशनगंज . रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रविवार को किशनगंज शहर के बाजारों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. शहर के मुख्य बाजार में स्थित दुकानों के बाहर सजी रंग बिरंगी राखियां ग्राहकों को आकर्षित कर रही थी. सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर बहनों ने अपने अपने भाइयों के लिए राखियां एवं मिठाई की खूब खरीदारी की. रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अपनों को राखी की सौगात भेजने के लिए लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं शहर में स्थित मिठाइयों की दुकान पर भी खरीदारों की भीड़ रही. शहर के भगत टोली रोड,डेमार्केट, नेमचंद रोड, सुभाष पल्ली, अस्पताल रोड, गांधी चौक, धर्मशाला रोड आदि स्थानों में राखी की दुकानें लगायी गयी थी. बाजार में पैर रखने की भी जगह नहीं थी. देर शाम तक बाजारों में महिलाओं की भीड़ रही. बाजारों में उमड़ी भीड़ सें देर शाम जाम का माहौल था. रक्षा बंधन पर्व में राखी बांधने को लेकर पुरोहित देबाशीष ने बताया कि रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त में मनाना चाहिए. रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष सावन माह की पूर्णिमा को भद्रा के बाद मनाया जाता है. इस वर्ष राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और रात 9 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version