19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज में छठ व्रत को ले बाजार में उमड़ रही लोगों की भीड़

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. एक तरफ हर घर में छठ की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ छठ को लेकर पूजन सामग्रियों से बाजार सज चुका है.

ठाकुरगंज. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. एक तरफ हर घर में छठ की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ छठ को लेकर पूजन सामग्रियों से बाजार सज चुका है. बाजारों में हर बार की तरह इस साल भी महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है. जिले के बाजारों में ग्राहकों का सैलाब उमड़ रहा है और वे कपड़ा व अन्य सामान सहित पूजन सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं. शहर हो या ग्रामीण इलाके का बाजार सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही.

पूजन सामग्री की दुकानों में उमड़ी भीड़

छठ को लेकर शहर व ग्रामीण इलाके के बाजारों की सड़कें पूजन सामग्री की दुकानों से पट गयी हैं. सड़क किनारे ही दउरा,सूपली, ढाका, मिट्टी के दीये सहित अन्य पूजन सामग्रियों सहित फल की दुकानें लगायी हैं. ईख, कद्दू व अन्य सामान भी ठेला-खोमचा या फुटपाथ पर सजी दुकानों पर बिक रहे हें. वहीं ,शहर व गांवों के बाजारों में पूजन साम्रगियों की खरीदारी करने के लिए ग्राहक पहुंच रहे हैं. छठ व्रती व उनके परिजन मुख्य रूप से दउरा, सूपली,ढाका, मिट्टी के दीये सहित अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं. शहर के बस स्टेंड चोक से लेकर महावीर स्थान चोक तक छठ पूजन सामग्रियों की सैकड़ों दुकानें हैं. जहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. खरीदारी करनेवालों में पुरुषों के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें