14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड में सर गर्मी काफी तेज है. नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों की भारी भीड़ प्रखंड मुख्यालय में नजर आयी.

दिघलबैंक.पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड में सर गर्मी काफी तेज है. नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों की भारी भीड़ प्रखंड मुख्यालय में नजर आई. पांचवें चरण के 3 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों की भारी भीड़ नजर आई. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी बप्पी ऋषि के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन की प्रक्रिया चल रही हैं.जो 21 नवम्बर तक चलेगी. जहां दूसरे दिन विभिन्न पंचायत के प्रत्याशियों ने पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा भरा है.दिघलबैंक पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मनीष कुमार सिंह ने.वहीं तुलसीया पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए प्रणव कुमार मिश्रा ने अपना नामांकन भरा. बताते चले कि 3 दिसंबर को दिघलबैंक प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में पैक्स का चुनाव होना है. जिसको लेकर प्रखंड मुख्यालय में अलग अलग पंचायत के लोग पैक्स अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के लिए प्रत्याशी नामांकन दर्ज करा रहे हैं. पैक्स चुनाव की नामांकन की सहूलियत के लिए अलग अलग पंचायतों के लिए कुल तीन काउंटर बनाया गया है. काउंटर संख्या- 1 में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी नरेश कुमार मंडल सहित अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.इस काउंटर पर सिंघीमारी, लोहागरा, सतकौआ, दिघलबैंक, धनतोला और करुआमनी का नामांकन पर्चा दाखिल किया जा रहा है. काउंटर संख्या- 2 में बीपीआरओ सुमन सोरेन सहित अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.इस काउंटर पर मंगुरा, दहिभात, लक्ष्मीपुर,पत्थरघट्टी और धनगढ़ा जबकि काउंटर संख्या- 3 में प्रखंड प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मुशफिक हुसैन सहित अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस काउंटर पर तुलसिया, आठगछिया, जागीर पदमपुर,ताराबाड़ी पदमपुर और इकरा पंचायत शामिल है. नामांकन के पहले दिन बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी बप्पी ऋषि और थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने सभी काउंटरों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें