21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौआखाली में शिवालयों में पहली सोमवारी पर भक्तों की उमड़ी भीड़, किया जलाभिषेक

पहली सोमवारी को शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देर संध्या तक उमड़ती रही. भक्तगणों ने शिवालयों में पहुंचकर सर्वप्रथम बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया.

पौआखाली. श्रावण मास की पहली सोमवारी को शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देर संध्या तक उमड़ती रही. भक्तगणों ने शिवालयों में पहुंचकर सर्वप्रथम बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. पौआखाली नगर के फुलबाड़ी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ जलाभिषेक को लेकर उमड़ती रही. मंदिर परिसर में बाबा भोलेनाथ के भजन गीत और हर हर महादेव की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा. दिनभर दूरदराज से भक्त बाबा दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगाते रहे. इस दौरान मंदिर के पुरोहित जयनाथ झा ने सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया. नगर के अलावे प्रसिद्ध कुम्हिया बाबा मंदिर, रसिया, दस्तूर, खारूदह, पांचगाछी, कद्दूभिट्ठा, पेटभरी, शिवगंज बालूबाड़ी, कादोगांव इत्यादि स्थानों में भी बाबा भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की है. श्रावण मास के प्रथम सोमवारी के इस पावन उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं को नगर नगर के मुख्य एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, अबू नसर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबूजर गफ्फारी, कामरान खान, सलमान अली, पूर्व मुखिया कामेश्वर देवनाथ, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय सिन्हा, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, शिवचंद्र शर्मा, फिरोज आलम उर्फ मल्लू सहित व्यवसायी रामशंकर साह, सुनील गुप्ता आदि ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें