तीन दिवसीय उर्स के दूसरे उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब

प्रखंड के जनता हाट स्थित मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज के दूसरे दिन सोमवार को अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:55 PM

कोचाधामन. प्रखंड के जनता हाट स्थित मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज के दूसरे दिन सोमवार को अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही अकीदतमंद पहुंचने लगे थे.अकीदतमंदों ने खानकाह गरीब नवाज एवं सूफी सैय्यद हसनैन शाह रहमतुल्लाह अले और पगला बाबा रहमतुल्लाह अले के मजार पर फूल व चादरपोशी कर मनोकामना पूरी होने को लेकर दुआ खैर किया. इस अवसर पर कारी जफर आलम ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अले महान सूफी संत थे.उन्होंने लोगों को एक ईश्वरवाद का संदेश दिया और मानवता का पाठ पढ़ाया. उर्स में मदरसा प्रबंधन की ओर से लोगों के बीच लंगर का वितरण किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के कई उलेमा व जनप्रतिनिधि उर्स में शिरकत किया. मदरसा के उस्ताद कारी नौशाद आलम ने बताया कि उर्स में बिहार, बंगाल, झारखंड और यूपी से भी लोग पहुंचे हैं.इस अवसर पर लोगों ने बाबा एहसानुल हक और पीर सैयद अब्दूर रहमान बग़दादी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version