14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल को देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, मेडिकल किट पाकर फूले नहीं समा रहे थे आदिवासी परिवार के लोग

किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत स्थित आदिवासी टोला माध्यमिक परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ग्रामीणों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया.

मेडिकल शिविर का राज्यपाल ने लिया जायजा, मरीज व चिकित्सकों से की बात राज्यपाल की पत्नी ने आदिवासियों महिलाओं को दिया मेडिकल किट किशनगंज.किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत स्थित आदिवासी टोला माध्यमिक परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ग्रामीणों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया. इस दौरान आदिवासी टोला के 150 लोगों के बीच मेडिकल कीट का वितरण किया गया. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को सड़क मार्ग से चकला माध्यमिक विद्यालय आदिवासी टोला पहुंचे. राज्यपाल और उनकी पत्नी ने चकला आदिवासी टोला माध्यमिक विद्यालय में रेडक्रास सोसायटी के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर को देखा और आदिवासी टोला के लोगों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया. स्वास्थ्य शिविर में राज्यपाल ने लगाए गए काउंटर का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना. साथ ही वहां मौजूद चिकित्सकों से भी बातचीत की. इस दौरान जिलाधिकारी सह रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष विशाल राज, रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमेन सह माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत, एसपी सागर कुमार, रेड क्रॉस के सचिव आभाष साहा मिक्की व अन्य सदस्य मौजूद थे. ————————————– रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों के साथ राज्यपाल ने की बैठक फोटो 12 बैठक के दौरान स्वामी विवेकानंद का तैलचित्र भेंट करते रेडक्रॉस सासायटी के पदाधिकारी व सदस्यगण प्रतिनिधि, किशनगंज बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर चकला पंचायत स्थित आदिवासी टोला माध्यमिक विद्यालय के भवन में रेड क्रोस सोसाइटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस अवसर पर रेडक्रोस कमिटी के चेयरमैन डॉक्टर इक्छित भारत, उपाध्यक्ष शंकर लाल महेश्वरी, सचिव मिक्की साहा, कमिटी के नागरमल झांवर, सदस्य विमल मित्तल, विशाल कुमार, धनंजय जायसवाल, रमेश साहा, सुरोजित दास, सत्यम साहा, सुमित साहा, स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कुमार, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे. —————————————- क्या कहा डीएम फोटो 13 डीएम विशाल राज डीएम विशाल राज ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. जिले में रेड क्रॉस सोसायटी जगह- जगह मेडिकल कैंप लगा रही है. हम लोग प्रत्येग गांव व टोले में पहुंचकर काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि महामहिम के द्वारा जो दिशा- निर्देश दिया गया है उनके अनुरूप आगे भी कार्य किया जाएगा. ——————————– क्या कहा रेडक्रॉस कमिटी के चेयरमैन फोटो 14 डा इच्छित भारत रेडक्रॉस कमिटी के चेयरमैन डॉ इच्छित भारत ने कहा कि जिला में दर्जनों जगहों पर मेडिकल कैंप, रक्त दान शिविर लगाने के साथ साथ आपदा के समय कई सामग्रियों का वितरण भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि जिले के दूरदराज के इलाकों में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. —————————— क्या कहा रेड क्रॉस सोसायटी किशनगंज के सचिव फोटो 15 आभाष कुमार उर्फ मिक्की साहा रेड क्रॉस सोसायटी किशनगंज के सचिव आभाष साहा उर्फ मिक्की ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी ने इस वर्ष अब तक कई रक्तदान शिविर का आयोजन कर लगभग पांच सौ यूनिट ब्लड़ बैंक में जमा करवाया है. उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के उद्देश्य के अनुरूप जिले में कार्य किया जा रहा है. ————— सुरक्षा के थे पुख्ता इंतेजाम, डीएम-एसपी स्वयं कर रहे थे मॉनिटरिंग फोटो 10 सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान प्रतिनिधि, किशनगंज राज्यपाल के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से हर एक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर एयरपोर्ट सहित उपयुक्त स्थल की जांच कर रही थी. डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार स्वयं व्यवस्था की मोनेटरिंग कर रहे थे. हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल आदिवासी टोला तक हर 200 मीटर की दूरी पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी. हवाई अड्डा के पास सुरक्षा घेरा बनाया गया था. 500 मीटर की दूरी तक किसी का भी प्रवेश वर्जित था. वहीं राज्यपाल के गुजरने वाले मार्ग में पंद्रह मिनट पहले ही आवागमन को रोक दिया गया था. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार काफिले के साथ साथ चल रहे थे. आदिवासी टोला स्थित कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा को लेकर एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युम्न सिंह यादव, एसडीपीओ गौतम कुमार, ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार व कई पुलिस अधिकारी व सुरक्ष बल तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें