स्पीड किड्स स्कूल के वार्षिकोत्सव पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

शहर के मिलन पल्ली स्थित स्पीड किड्स प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव पर रविवार को समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:14 PM

किशनगंज. शहर के मिलन पल्ली स्थित स्पीड किड्स प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव पर रविवार को समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यकम में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी.गीत, नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल प्रबंधन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की.उन्होंने अभिभावकों से कहा कि स्कूल के शिक्षा के साथ-साथ उन्हें घर में पढ़ाएं. जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने अभिभावकों से यह भी कहा कि मोबाइल से थोड़ा समय निकलकर अपने बच्चों को जरूर दें. जिससे उन्हें और भी बेहतर शिक्षा मिल सके. मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद नन्हे-मुन्हे बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन जीत लिया. अतिथियों ने विद्यालय के निदेशक दीप कुमार और कविता बसाक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे बेहतर प्रयास की भी सराहना की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेणुका बाला घोष, शंकर नारायण दत्ता, डा.अमृत, डा. विनीता, संतोष कुमार, सागर कुमार बसाक, शशि आनंद, समर कुमार दास, सपना, बेली, ओली, मालोविका, कोमल, बिपाशा, अंकिता, अंजना सहित वार्षिकोत्सव पर आयोजित समारोह में शिक्षिकाओं के अलावे काफी संख्या में अभिभावक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version