स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर लाहिड़ी पूजा मंडप ने दुर्गा पूजा के दौरान तीन दिनों तक हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

स्थापना के 100 साल पूरे कर चुके लाहिड़ी पूजा मंडप में दुर्गा पूजा के दौरान तीन दिनों तक लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें प्रत्येक दिन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 7:18 PM
an image

ठाकुरगंज. स्थापना के 100 साल पूरे कर चुके लाहिड़ी पूजा मंडप में दुर्गा पूजा के दौरान तीन दिनों तक लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें प्रत्येक दिन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. महोत्सव का शुभारंभ परिवार के वयोवृद्ध सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने महोत्सव को आपसी एकता व भाईचारे को मजबूत करने के साथ सांस्कृतिक परंपरा का ध्वज वाहक बताया. कार्यक्रम के पहले दिन बंगाल की मशहूर गायिका सुमा साह पाल ने जो 1994 में राज्यस्तरीय संगीत एकेडमी के कार्यक्रम में विजेता रही सुमा आकाशवाणी और दूरदर्शन में भी अपनी प्रस्तुति देती है, इनकी प्रस्तुति ने लोगों को मनमोह लिया. सुमा पाल ने रविन्द्र संगीत के जरिये मां दुर्गा की अराधना की. इस दौरान कई कलाकारों में अपनी कला का प्रदर्शन किया. वहीं आयोजक परिवार के सदस्य जयंतो लाहिड़ी ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके पहले संतोना लाहिड़ी, शेखर चन्द्र केजड़ीवाल और शोबित लाहिड़ी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल भी मौजूद थे. वहीं दूसरे दिन लाहिड़ी पूजा मंडप में माता का दरबार सजा और कानकी के गायक सुधीर सिंह ने माता के भजनों से लोगो का मन मोह लिया. वही तीसरे और अंतिम दिन स्थानीय कालकारो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान लखनऊ से आये शोभित लाहिड़ी ने गीत माला प्रस्तुत कर लोगो का मन मोहलिया. तीनों दिन बड़ी संख्या में लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया. इस दौरान महोत्सव समिति अध्यक्ष जयंतो लाहिड़ी ने अतिथियों का स्वागत किया. वही कार्यक्रम को सफल बनाने में सुब्रतो लाहिड़ी, प्रदीप दत्ता, विकास घोष, हेमंती लाहिड़ी, चित्राली लाहिड़ी कजरी लाहिड़ी , मीता लाहिड़ी आदि सक्रिय रहे. मंच संचालन जयदीप बनर्जी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version