कस्टम आयुक्त ने इंडो-नेपाल सीमा स्थित गलगलिया व भातगांव चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

पटना के कस्टम आयुक्त डॉ यशबर्धन पाठक ने मंगलवार को कस्टम अधीक्षक कार्यालय गलगलिया सहित भातगांव चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 7:58 PM

गलगलिया. पटना के कस्टम आयुक्त डॉ यशबर्धन पाठक ने मंगलवार को कस्टम अधीक्षक कार्यालय गलगलिया सहित भातगांव चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया. डॉ श्री पाठक ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर कस्टम हेल्पलाइन नंबर लिखा बोर्ड भी जगह-जगह लगाया जायेगा. कस्टम आयुक्त ने कार्यालय, आवासीय भवन व संसाधनों के बारे में अधीक्षक उमेश कुमार से जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कहा कि जनता की जागरूकता व त्वरित सूचना से ही तस्करी पर नियंत्रण लगाया जा सकेगा. इसके लिए कस्टम आयुक्त कार्यालय के लैंडलाइन नंबर मोबाइल नंबर व हेल्पलाइन नंबर का बोर्ड बार्डर के नाकों पर लगाया जाएग.इससे सीमा क्षेत्र की आम जनता भी कस्टम के बड़े अधिकारियों से संपर्क कर तस्करी की गतिविधियों को आसानी से रूबरू करा सकेगी. इससे तस्करी पर अगला प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सकता है. कस्टम आयुक्त पाठक ने कहा कि तस्करी से संबंधित सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाता है. साथी कस्टम कार्यालय के पुराने जर्जर भवन को ठीक करवाने की बात कही एवं कस्टम कार्यालय के नए भवन के लिए जमीन को भी देखा एवं लीज के लिए नए कमरे का भी इंडक्शन किया वहीं भारत नेपाल सीमा के चेक पोस्ट का भी निरीक्षण करते नोमांस लैंड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान गलगलिया कस्टम कार्यालय के अधीक्षक उमेश कुमार इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिपाही हवलदार अश्विनी कुमार सहित कस्टम के आला अधिकारी मौजूद रहे थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version