साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाये 2 लाख 11 हजार 500 रूपये

साइबर फ्रॉड के जरिए बैंक खाते से दो लाख 11 हजार 500 की राशि उड़ा ले जाने जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:57 PM

बहादुरगंज. साइबर फ्रॉड के जरिए बैंक खाते से दो लाख 11 हजार 500 की राशि उड़ा ले जाने जाने का मामला प्रकाश में आया है. साइबर फ्रॉड की यह घटना बहादुरगंज थाना क्षेत्र के तुलसिया दक्षिण टोला निवासी 22 वर्षीय युवक आकाश कुमार सिन्हा पिता दिनेश सिन्हा के साथ घटित हुई है. पीड़ित युवक शहर के किसी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में कार्य करता है. युवक ने मामले की शिकायत संबंधित यहां शहर के बैंक की शाखा बंधन बैंक एवम साइबर पुलिस में दर्ज करवा दिया है. जहां पुलिस एवं बैंक की शाखा मामले में छानबीन और आगे की कार्रवाई में जुटी है. पीड़ित युवक ने बताया कि जाने-अनजाने में ही भूलवश किसान सम्मान निधि से संबंधित किसी एप को उसने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया. कुछ ही घंटे के बाद बैंक खाते से बारी-बारी से पांच बार में सारे राशि की निकासी कर ली गयी. जब राशि निकासी से संबंधित मेसेज को देखा तो हैरान रह गया. परिजनों ने बताया पीड़ित युवक के पिता ने घर की छत ढलाई को लेकर अपने मक्के की फसल को बेचकर उक्त राशि को बेटे के बैंक खाते में जमा करवाया था, जो साइबर फ्रॉड के शिकार बन गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version