दबंग दहीभात फुलवारी की टीम 118 रनों से विजयी, मैन ऑफ द मैच बने सुप्रीम कुमार
जहांन अली मस्तान क्रिकेट स्टेडियम में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच में दबंग दहीभात फुलवारी क्रिकेट टीम एवं पलासी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया.
टेढ़ागाछ.प्रखंड मुख्यालय स्थित जहांन अली मस्तान क्रिकेट स्टेडियम में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच में दबंग दहीभात फुलवारी क्रिकेट टीम एवं पलासी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दबंग दहीभात फुलवारी टीम की ओर से बल्लेबाजी करने आये कुमार गौरव राज ने 110 रन बनाए जिसमें तीन चौके एवं 15 छक्के शामिल है. दबंग दहीभात फुलवारी क्रिकेट टीम 18 ओवरों में 268 रनों का विशाल लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पलासी की टीम महज डेढ़ सौ रनों पर ही ढेर हो गई. दबंग दहीभात फुलवारी क्रिकेट की टीम ने पलासी को 118 रनों से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मैन ऑफ द मैच सुप्रीम कुमार को चुना गया जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 28 रन एवं गेंदबाजी में 6 विकेट लेकर हरफनमौला खेल दिखाया. हरफनमौला प्रदर्शन की वजह से इस मैच का में मैन ऑफ द मैच सुप्रीम कुमार को कैसर मार्बल्स के द्वारा चांदी का सिक्का देकर पुरस्कृत किया. वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अंपायरिंग की भूमिका अर्जुन कुमार साह एवं शंकर भारती ने संभाला. कॉमेंटेटर की भूमिका में वकील आजाद व नाकिर आलम ने संभाला, स्कोरर के रूप में उमर सिद्दीकी, हिमायत अली एंव उम्र इंतेखाब ने अपना योगदान दिया. मैच के आयोजन कर्ता अबू बसर,राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, समाजसेवी मुस्ताक आलम गोविंद तिवारी,आदिल आलम,वकील आजाद इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन के लिए अपना योगदान दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है