डीएम को दफादार-चौकीदार संघ ने सौंपा ज्ञापन
बिहार राज्य दफ़ादार- चौकीदार पंचायत संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को डीएम विशाल राज को एक आवेदन सौंपा है.
किशनगंज.बिहार राज्य दफ़ादार- चौकीदार पंचायत संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को डीएम विशाल राज को एक आवेदन सौंपा है. सौंपे गए आवेदन के अनुसार शेष बचे दफादार चौकीदार को एसीपी व एमएसीपी का लाभ दिया जाए, पुलिस के साथ ही दफादार व चौकीदार का वेतन भुगतान का निर्देश दिया जाए, प्रशिक्षण प्राप्त दफादार बस चौकीदारों की सेवा पुस्तिका अद्यतन कर एरियर के भुगतान का निर्देश जिले के सभी सीओ को दिया जाए आदि मांगे शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है