दार्जिलिंग सांसद ने बीएसएफ 132 वीं वाहिनी की बीओपी करजीगाछ का किया दौरा
दार्जिलिंग के सांसद राजू विष्ट ने शुक्रवार को दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक में स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी 132 वीं वाहिनी केबीओपी करजीगाछ का दौरा किया.
किशनगंज. दार्जिलिंग के सांसद राजू विष्ट ने शुक्रवार को दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक में स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी 132 वीं वाहिनी केबीओपी करजीगाछ का दौरा किया. यह दौरा सीएम ममता बनर्जी का विरोध और बीएसएफ के जवानों के साथ अपनी एकजुटता और समर्थन दिखाना था. सांसद ने क्षेत्र भ्रमण और वहां की सभी गतिविधियों का जायजा लेने के बाद कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति और सीमा पर लगातार झड़पों के बाद बीएसएफ के जवान हमारी सीमाओं और देश को सुरक्षित रखने के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों, भौगोलिक और मौसम की स्थिति में अथक परिश्रम कर रहे हैं. यह हमारे बीएसएफ अधिकारियों और जवानों का श्रेय है कि बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर राजनीतिक अशांति के बावजूद, भारतीय नागरिक सुरक्षित और संरक्षित महसूस करते हैं. ये पुरुष और महिला जवान हमारी सीमा की अग्रिम पंक्ति में तैनात हैं. उन्होंने सीमा मुद्दों से निपटने में व्यावसायिकता के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है. मुझे यह देखकर दुख हो रहा है कि उनकी कड़ी मेहनत के बावजूद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य टीएमसी नेताओं ने सीमा सुरक्षा बलों पर हमला करना और उन्हें बदनाम करना जारी रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है