19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूडीआईडी के लिए ठाकुरगंज प्रखंड में शिविर के लिए तिथि घोषित

शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज में 28 अक्तूब को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के साथ बीडीओ ने की बैठक ठाकुरगंज. शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज में 28 अक्तूब को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज के सभागार शनिवार को आयोजित बैठक में इस विशेष शिविर को सफल बनाने तथा शत-प्रतिशत यूडीआीडी कार्ड बनाए जाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बीडीओ अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, सभी महिला पर्यवेक्षक, जीविका के एसी एवं सीसी, सभी विकास मित्र एवम सभी आशा फैसिलिटेटर के साथ एक बैठक आयोजित की गई. बीडीओ ने बताया कि इस विशेष कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है. शिविर में ऑफलाइन निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र का सत्यापन किया जाएगा. साथ ही, उनके यूडीआईडी कार्ड निर्गत हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड,आवासीय प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, स्पष्ट पासपोर्ट साइज फ़ोटो एवं अन्य विवरणी प्राप्त की जाएगी. भारत सरकार, बिहार सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, विद्यालय पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक इत्यादि मान्य होंगे. शिविर में आवेदक द्वारा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र तथा यूडीआईडी कार्ड के लिए नए आवेदन भी प्राप्त किये जाएंगे. बीडीओ ने उपस्थित सभी कर्मियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस विशेष कैंप का व्यापक प्रचार प्रसार करने आवश्य निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें