20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय सतमेढ़ी में तिथि भोजन का हुआ आयोजन

सरकारी स्कूलों में बच्चों के उपस्थिति और पठन-पाठन से जोड़ने के लिए सरकार मिड डे मील सहित कई कार्यक्रम चला रही है,ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पौष्टिक भोजन भी मिल सके.

पौष्टिक और स्वादिष्ट आहार से बच्चों के चेहरे खिले आयोजन को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह किशनगंज.सरकारी स्कूलों में बच्चों के उपस्थिति और पठन-पाठन से जोड़ने के लिए सरकार मिड डे मील सहित कई कार्यक्रम चला रही है,ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पौष्टिक भोजन भी मिल सके.इसी कड़ी में तिथि भोजन योजना के तहत स्कूल में छात्रों के लिये विशेष भोज का भी आयोजन किया जाता है.सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को जिले के दिघलबैंक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सतमेढ़ी में तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों को विशेष पौष्टिक और स्वस्थ भोजन की विस्तृत जानकारी दी.साथ ही खाना खाने से पहले हाथों की साफ-सफाई समेत अन्य जरूरी जानकारी भी दी.इस मौके पर विद्यालय के प्रधान दीपक कुमार झा ने छात्र,छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ और मजबूत शरीर के निर्माण को लेकर हर व्यक्ति को पौष्टिक और ताजा भोजन बेहद जरूरी है.इसलिए,सभी लोगों को पौष्टिक भोजन के साथ साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए.जंक फूड और बासी खाना से दूर रहना चाहिए.तभी स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है. बच्चों को मिला विशेष भोजन तिथि भोजन के इस कार्यक्रम में बच्चों को कचौड़ी,सब्जी,बुनिया सहित कई लजीज व्यंजन परोसा गया.स्थानीय गणमान्य और स्कूल को भूमि दान करने वाले हरि प्रसाद सिंह के सहयोग से यह आयोजन हुआ.इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार झा,शिक्षक कुमार सौरव,मो.राहिल अनवर ने अपने हाथों से बच्चों के बीच भोजन का वितरण किया गया.इस अवसर पर बीपीएम तौहीद आलम,अभिराम कुमार, स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक महेश झा,मोहन सिंह,टोला सेवक चंद्र मोहन हरिजन,मिड डे मील कर्मी संदीप कुमार सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे. क्या है तिथि भोजन इस योजना का उद्देश्य गांवों की सामूहिक भोजन की परंपरा को पुनर्जीवित करना और इसी बहाने बच्चों में सामूहिकता की भावना को जगाना है. तिथि भोजन को लेकर बच्चों ने काफी उत्सुकता देखी जा रही. समाज का कोई भी व्यक्ति अपनी जन्म तिथि व अन्य विशेष दिवस के मौके पर प्रारंभिक स्कूल के बच्चों के लिये खुद के खर्च से तिथि भोजन का आयोजन कर सकता है. इसी योजना के तहत गुरुवार को किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सतमेढी में तिथि भोजन का आयोजन किया. सभी छात्र-छात्राओं को विशेष भोजन खिलाई गई.बताते चलें कि बिहार के साथ-साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,असम,आंध्र प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक और पंडुचेरी में भी यह तिथि भोजन योजना चल रही है. इन राज्यों में इस योनजा को अलग-अलग नाम से जाना जाता है.प्राथमिक स्कूल सत मेढ़ी में हुए तिथि भोजन के आयोजन से बच्चों में काफ़ी ख़ुशी थी.कई बच्चों ने बताया कि स्कूल के मेनू से अलग गुरुवार को भोजन मिला जो कि बहुत ही स्वादिष्ट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें