15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमिव महादेवदिघी में तिथि भोजन का आयोजन, छात्र और छात्राओं ने खाया खाना

सरकारी स्कूलों में बच्चों के उपस्थिति और पठन-पाठन से जोड़ने के लिए सरकार मिड डे मील सहित कई कार्यक्रम चला रही है,ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पौष्टिक भोजन भी मिल सके.

बहादुरगंज .सरकारी स्कूलों में बच्चों के उपस्थिति और पठन-पाठन से जोड़ने के लिए सरकार मिड डे मील सहित कई कार्यक्रम चला रही है,ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पौष्टिक भोजन भी मिल सके. इसी कड़ी में तिथि भोजन योजना के तहत स्कूल में छात्रों के लिये विशेष भोजन का भी आयोजन किया जाता है.सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को उत्क्रमित मघ्य विद्यालय महादेवदिघी में तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों को विशेष पौष्टिक और स्वस्थ भोजन की विस्तृत जानकारी दी.साथ ही खाना खाने से पहले हाथों की साफ-सफाई समेत अन्य जरूरी जानकारी भी दी.तिथि भोजन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नूपुर प्रसाद , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, प्रखंड साधनसेवी पवन कुमार एवं मनीष कुमार सहित विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं पोषक क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल थे. स्कूल के प्रधानाध्यापक श्रवन कुमार सिंह ने बताया कि तिथि भोजन के जरिये स्कूली बच्चों को नियमित रूप से अपने निर्धारित समय पर स्कूल आने के प्रति प्रोत्साहित किया जाना है. मौके पर स्कूल के वर्ग एक से अष्टम तक के नामांकित 285 छात्र – छात्राओं में से उपस्थित 235 बच्चों ने इस विशेष भोजन को खाया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह, शिक्षक प्रभात कुमार रंजन, मो अब्बास ,साजेदा प्रवीण, आनंद आदित्य , दिलबहार बेगम , इफ्तेखार आलम, मो रहमत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें