मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों की डीडीसी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:21 PM

किशनगंज. उप विकास आयुक्त-सह-अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, मनरेगा की अध्यक्षता में शनिवार को सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक एवं कनीय अभियंताओं को खेल मैदान के निर्माण के संबंध में प्राप्त विभागीय निदेश से विधिवत् अवगत कराते हुए उसके अनुरूप सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत रोजगार सेवकों को स्पष्ट रूप से सचेत किया गया कि विभागीय निर्देश के अनुरूप एनएमएमएस नहीं करने वाले पंचायत रोजगार सेवक के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सभी पंचायत रोजगार सेवकों को नियमित रूप से पंचायत का भ्रमण कर मनरेगा के विभिन्न आयामों में अपेक्षित प्रगति प्राप्त करने का निदेश दिया गया. इसके साथ ही सभी पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को बीआरडीएस ऐप के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण करने का भी निदेश दिया गया. बैठक में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पंचायत रोजगार सेवक एवं अन्य मनरेगा कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. बैठक में सहायक अभियंता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के साथ-साथ निदेशक, डीआरडीए भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version