डीडीसी ने कोचाधामन प्रखंड के नजरपुर व पुरन्दाहा में चले रहे विकास कार्यों का लिया जायजा
डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत- नजरपुर एवं पुरन्दाहा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में श्री गुप्ता के द्वारा ग्राम पंचायत- नजरपुर अन्तर्गत अवस्थित उमवि, भेभड़ा में खेल मैदान निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की.
खेल मैदान निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, कोचाधामन से स्पष्टीकरण पूछने एक सप्ताह के मानदेय की कटौती करने का दिया निर्देश कोचाधामन.डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत- नजरपुर एवं पुरन्दाहा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में श्री गुप्ता के द्वारा ग्राम पंचायत- नजरपुर अन्तर्गत अवस्थित उमवि, भेभड़ा में खेल मैदान निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, कोचाधामन से स्पष्टीकरण पूछने तथा एक सप्ताह के मानदेय की कटौती करने का निर्देश दिया. साथ ही ग्राम पंचायत-बलिया अन्तर्गत अवस्थित खेल मैदान निर्माण के लिए चिन्हित उवि, आलमनगर परिसर को अवलिंब अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश अंचलाधिकारी, कोचाधामन को दिया. साथ ही अतिक्रमण मुक्त होने के पश्चात कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी, कोचाधामन को दिया. इसीक्रम में उमवि, भेभड़ा में मध्याह्न भोजन का निरीक्षण करते हुए मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त पोषाहार उपलब्ध कराने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, किशनगंज के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, कोचाधामन, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक एवं संबंधित पंचायत रोजगार सेवक के साथ-साथ संबंधित मुखिया सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है