जलसा देखने गयी 16 वर्षीय किशोरी का मक्के की खेत में मिला शव

पोठिया थाना क्षेत्र के उदगारा नयाबस्ती गांव में शनिवार कोएक 16 वर्षीय किशोरी का शव मकई खेत में मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतिका की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 8:58 PM

मृतिका पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी पोठिया.पोठिया थाना क्षेत्र के उदगारा नयाबस्ती गांव में शनिवार कोएक 16 वर्षीय किशोरी का शव मकई खेत में मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतिका की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस के वरीय अधिकारी इस जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगे है. किशोरी की शिनाख्त रहीमा बेगम पिता रहीम ग्राम अलीनगर खैरबारी थाना इस्लामपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है. पोठिया थाना को सूचना मिलते ही एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह एवं इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन घटनास्थल पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू कर दी साथ ही शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतका बीते 29 जनवरी की शाम अपने से एक किलोमीटर की दूरी पर आयोजित जलसा कार्यक्रम को देखने के लिए गयी थी. लेकिन वापस घर नही लौटी. सुबह परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कही अतापता नही चल सका. वहीं शनिवार को शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गई. लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे. बता दें कि किशोरी के गर्दन एवं शरीर पर धारदार हथियार के जख्म मिले है. वही किशोरी के आंखों को भी नष्ट कर दिया गया. किशोरी की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. मौके पर एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह,पीएसआई अखिलेश कुमार,पीएसआई प्रदीप कुमार, पीएसआई पूजा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार ठाकुरगंज ने कहा की घटना की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला का सही पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version