ठाकुरगंज. महानंदा नदी में बुधवार दोपहर कोडूबे युवक अदनान (21 वर्ष) खरना निवासी का शव पोठिया थाना क्षेत्र के सुहागी गांव के नजदीक महानंदा नदी के किनारे गुरुवार सुबह मिला. अहले सुबह नदी किनारे गए लोगों की नजर शव पर पड़ी तो इसकी सूचना परिजनों दी. शव को देखते ही परिजनों के चीख पुकार से सारा गांव मातम में डूब गया. जिसने भी अदनान के शव को देखा तो उसकी आंखे नम हो गई. परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम न कराने की लिखित गुहार ठाकुरगंज पुलिस से करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. वहीं अदनान की शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. विधायक प्रतिनिधि मो सालिम, महफूज आलम, मुखिया प्रतिनिधि संग अन्य ने बताया कि अदनान के पिता की मौत तीन वर्ष पूर्व हो गई थी. तीन भाईयों में अदनान दूसरे नंबर पर था. मुंबई में ही उसका जन्म हुआ था और वहीं रहकर नौकरी करता था. बकरीद पर्व पर अपने गांव खरना आया हुआ था. बुधवार को साढ़े बारह बजे अपने चचरे भाई फरहान (18 वर्ष) के साथ महानंदा नंदी में नहाने गया हुआ था. लेकिन अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों भाई डूबने लगे थे. सहायता की पुकार लगाने पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही फरहान को बचा लिया गया. लेकिन नदी में अदनान लापता हो गया. जिसके बाद दर्जनों स्थानीय लोगों ने उसकी खोज आरंभ की थी. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिन्हा व सीओ सूचिता कुमारी ने घटनास्थल का दौरा करते हुए घंटों कैम्प किया. लेकिन अदनान का कुछ पता नहीं चल सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है