महिला मुखिया पर जानलेवा हमला, एक आरोपित गिरफ्तार
जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत की मुखिया सह भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनुपम ठाकुर पर शनिवार की देर शाम को बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया.
किशनगंज. जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत की मुखिया सह भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनुपम ठाकुर पर शनिवार की देर शाम को बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलावस्था में मुखिया को स्थानीय लोगों और परिजनों ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक चुनावी रंजिश में बदमाशों ने मुखिया पर उस वक्त हमला कर दिया जब वो क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी. घायल मुखिया अनुपम ठाकुर के बयान पर कुर्लीकोट थाना में मामला दर्ज लिया गया है. घायल मुखिया ने बताया कि रौशन नाम के बदमाश के साथ तीन चार अन्य युवक ने उन पर हमला किया. उन्होंने बताया कि जान मारने की नीयत से यह हमला किया गया है. हमले में सिर, चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत सिंह ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बदमाशों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है