10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में मजदूरी करने गये युवक की बहुमंजिला इमारत से गिरकर मौत

गुजरात के अहमदाबाद शहर में मजदूरी करने गये ठाकुरगंज प्रखंड के सीमावर्ती ग्राम पंचायत बंदरझूला के वार्ड संख्या आठ स्थित सोनामणि गांव के 18 वर्षीय युवक मो नईम की बहुमंजिला इमारत से गिरने से मौत हो गयी है.

पौआखाली(किशनगंज).ठाकुरगंज प्रखंड के सीमावर्ती ग्राम पंचायत बंदरझूला के वार्ड संख्या आठ स्थित सोनामणि गांव में बीते कल उस वक्त कोहराम मच गया जब 18 वर्षीय युवक मो नईम का शव गुजरात के अहमदाबाद शहर से अपना घर पहुंचा. बेटे के शव को देखते ही माता पिता का कलेजा फट पड़ा. माता- पिता सहित परिजन दहाड़ मारकर रो पड़े. जहां इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर मौके पर मौजूद आस पड़ोस और रिश्तेदारों की आंखे भी नम हो गई थी. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष इकरामुल हक ने बताया कि सोनामणि गांव के निवासी मो अख्तरुल का 18 वर्षीय पुत्र मो नईम अपने तथा अपने परिवार के जीविकोपार्जन के उद्देश्य से गुजरात के अहमदाबाद में एक जाली निर्माण करने वाली कंपनी में मजदूरी करता था, जिसकी मृत्यु बहुमंजिला इमारत से गिरकर हो गई है. मुखिया इकरामुल हक के अनुसार घटना मंगवार की है जहां घटना के बाद शव को वहां की पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिचितों को सौंप दिया था. जिसके बाद बुधवार को एंबुलेंस से मृतक युवक के शव को अहमदाबाद से किशनगंज जिले के जियापोखर थानाक्षेत्र अंतर्गत बंदरझूला पंचायत के सोनामणि गांव के लिए रवाना किया गया. इधर गुरुवार की शाम मृत युवक का शव घर पहुंचा तो रूदन और दर्द भरी चित्कार की गूंज से पूरा गांव में मातम ही मातम पसर गया. देर शाम को ही शव को सुपुर्दे- ए- खाक कर दिया गया है. मुखिया इकरामुल हक ने घटना पर बेहद अफसोस जताया है. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल ही ठाकुरगंज अंचलाधिकारी को भी दे दी है. मुखिया इकरामुल हक के मुताबिक वहीं मृतक जिस कंपनी में मजदूरी करता था उसके मालिक ने मृतक के आश्रितों को आर्थिक तौर पर मदद का हरसंभव भरोसा दिया है. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से भी मृतक के आश्रितों को आर्थिक तौर पर सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें