नप कार्यालय में डेडिकेटेड स्टॉल स्थापित, पूर्व नप अध्यक्ष का बना आयुष्यमान कार्ड
नगर परिषद कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य बुधवार से शिविर लगाकर विधिवत शुरू हो गया.
किशनगंज. नगर परिषद कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य बुधवार से शिविर लगाकर विधिवत शुरू हो गया. आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए नगर परिषद में डेडिकेटेड स्टॉल स्थापित किया गया है. डेडिकेटेड स्टॉल में सत्तर वर्ष से ऊपर वाले लोगों के तहत प्रथम आयुष्मान कार्ड पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन का बनाया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि इस महाभियान का उद्देश्य जिले के सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है. हर वार्ड सदस्य और नागरिकों से मेरी अपील है कि वे अपने आस-पास के वृद्धजनों को जागरूक करें और आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद करें. हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रहे. अभियान के दौरान 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वृद्धजनों के साथ-साथ फरवरी 2024 तक बने सभी राशन कार्डधारी परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इस दौरान नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, वार्ड पार्षद मनीष जालान, वार्ड पार्षद अशोक पासवान, पार्षद नौशार नजीरी, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, परवेज़ आलम गुड्डू, बदरे आलम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है