13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन जागृति शैक्षणिक मंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज

जिले में मिड-डे मील आपूर्ति करने वाली संस्था जन चेतना जागृति शैक्षणिक मंच, जिसके तैयार मध्याह्न भोजन खाने से सरकारी विद्यालय के दर्जनों बच्चे बीमार हो गए थे.

किशनगंज. जिले में मिड-डे मील आपूर्ति करने वाली संस्था जन चेतना जागृति शैक्षणिक मंच, जिसके तैयार मध्याह्न भोजन खाने से सरकारी विद्यालय के दर्जनों बच्चे बीमार हो गए थे. उस संस्था पर अब कार्रवाई की मांग तेज होने लगी है. जिले के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं का कहना है कि संस्था पर तत्काल कारवाई होना चाहिये और घटना को लेकर जिम्मेवारी तय होनी चाहिये. मालूम हो बीते शुक्रवार को यूएचएमएस मड़वा टोली स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 59 बच्चे बीमार हो गए थे. घटना के बाद जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. जो एनजीओ की कारगुजारी की जांच कर तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी. जांच टीम अपना कार्य प्रारंभ कर चुकी है.

सभी ने कहा, जांच के बाद हो सख्त कार्रवाई

स्कूली बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने का हक संस्था को किसने दिया. मिड-डे मील आपूर्ति करने वाली संस्था जन चेतना जागृति शैक्षणिक मंच के खाने को लेकर लगातार शिकायतें मिलती रही है. लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े करता है. उन्होंने बताया कि वे मामले को सदन में उठाएंगे.

-इजहारूल हुसैन, विधायक, किशनगंज

संस्था दोषी है उसपर कार्रवाई होनी चाहिये. किसी दूसरे निर्दोष पर आरोप मढ़कर लीपापोती नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संस्था को लेकर लगातार शहर के कई स्कूलों में अब तक दर्जनों शिकायतें मिल चुकी हैं. लेकिन संस्था पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. मरवा टोली स्कूल मामले को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए.

-इंद्रदेव पासवान, नप अध्यक्ष, किशनगंज

बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संस्था लगातार संदेह के घेरे में है. पिछले कुछ माह में दर्जनों स्कूलों में घटिया मिड डे मिल सप्लाई करने की शिकायतें मिलती रही है. जिला प्रशासन जांच कर संस्था पर तो कार्रवाई करें. साथ ही संबंधित जो भी पदाधिकारी शिकायतों की अनसुनी करते रहे है. उनकी भी जवाबदेही तय कर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुशासन में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

-सुशांत गोप, भाजपा जिलाध्यक्ष, किशनगंज

मड़वा टोली स्कूल में घटी घटना के बाद डीएम के आदेश पर जांच के लिए तीन सदस्यी टीम का गठन किया गया है. टीम तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. उन्होंने कहा कि घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. मामला काफी गंभीर है और बच्चों की सेहत से जुड़ा मामला है. जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर जिला प्रशासन विधिसम्मत कार्रवाई करेगा.

-मुजाहिद आलम, पूर्व विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें