20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब नवाज एक्सप्रेस का ठाकुरगंज होते हुए सिलीगुड़ी तक विस्तार की मांग

ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने रेल मंत्री को पत्र भेज कर किशनगंज से अजमेर के बीच चलने वाली गरीब नवाज एक्स का ठाकुरगंज होते हुए सिलीगुड़ी तक विस्तार की मांग की है.

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने रेल मंत्री को पत्र भेज कर किशनगंज से अजमेर के बीच चलने वाली गरीब नवाज एक्स का ठाकुरगंज होते हुए सिलीगुड़ी तक विस्तार की मांग की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजे पत्र में समिति ने गरीब नवाज एक्सप्रेस के विस्तार को आम जनता की जरुरत के साथ किशनगंज में यात्रियों की भीड़ से जोड़ते हुए कहा की इस ट्रेन में दूर दराज के यात्री बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं. इस ट्रेन से क्षेत्र के मजदूर व आम लोग लखनऊ, दिल्ली समेत तीर्थ यात्रा के लिए अजमेर जाते थे. एसे में इस ट्रेन का विस्तार होने से ठाकुरगंज, पोठिया, तैयबपुर के लोग लाभान्वित होंगे.

वर्षों से होती रही है इस ट्रेन के विस्तार की मांग

इस बाबत ठाकुरगंज रेलयात्री समिति के संयोजक सह ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा कि 15715/16 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस का विस्तार ठाकुरगंज के रास्ते सिलीगुड़ी जंक्शन तक करने की मांग पिछले कई वर्षों से संगठन करता रहा है. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के ठाकुरगंज ठहराव के साथ सिलीगुड़ी जंक्शन के रास्ते न्यु जलपाईगुड़ी तक विस्तार को रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2013 में ही मंजूरी दी थी, जो तत्कालीन नयी समय सारिणी में भी छपा था. लेकिन यह विस्तार लागू नहीं किया गया है.

16 साल पहले शुरू हुई थी ट्रेन

बताते चलें कि तत्कालीन रेल मंत्री और सांसद तस्लीमुद्दीन ने चार जून 2008 को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया था. किशनगंज से अजमेर तक की 1819 किमी की यात्रा 39 घंटे 25 मिनट में पूरी करती है. यह ट्रेन बिहार, बंगाल, उतर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा होते हुए राजस्थान की सीमा को छूती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें