किशनगंज.शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु नगर परिषद द्वारा लगातार अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. परन्तु अतिक्रमण मुक्त कराये गये सरकारी जमीन व सड़क के फ्लैंक एवं अन्य स्थलों को स्थानीय अतिक्रमकारियों द्वारा अतिक्रमण अभियान समाप्त होने के बाद फिर अतिक्रमित कर लिया जाता है. वहीं अतिक्रमण की वजह से आए दिन लोगो को जाम की समस्या से भी दो चार होना पड़ता है. इसके लिए अब नगर परिषद ठोस उठाने जा रही है. नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण को लेकर सतत निगरानी रखते हुए अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जाने के लिए नगर परिषद कार्यालय में स्थाई रूप से पुलिस बल की प्रतिनियुक्त किये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से एक सेक्शन पुलिस बल जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हो उन्हें नगर परिषद में प्रतिनियुक्त करने की मांग की है. इस बाबत जानकारी देते हुए नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि नप अतिक्रमण अभियान चलाती है. लेकिन अभियान समाप्ति के कुछ दिनों के अंदर फिर अतिक्रमण हो जाता है. इसलिए सतत निगरानी और लगातार अभियान चलाए जाने को लेकर पुलिस बल की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि शहर को क्लीन व ग्रीन रखने के साथ- साथ विकास के सभी कार्य किए जा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है