15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमनाधार पुल के संपर्क पथ की मरम्मत की मांग

जिले में ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत साबोडांगी और कादोगांव बाजार के बीच जमुना धार पर बने पुल के संपर्क पथ पर विभाग को अविलंब ध्यान देने की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

पौआखाली. जिले में ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत साबोडांगी और कादोगांव बाजार के बीच जमुना धार पर बने पुल के संपर्क पथ पर विभाग को अविलंब ध्यान देने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. दरअसल पुल के पूर्वी छोड़ का संपर्क पथ दोनों साइड से क्षतिग्रस्त होना शुरू कर दिया है जहां हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है. गौरतलब है कि सड़क से पुल की ऊंचाई काफी अधिक है और संपर्क पथ की चौड़ाई पुल के ही चौड़ाई के बराबर है, ऊपर से संपर्क पथ के दोनों किनारे क्षतिग्रस्त है जिस वजह से परिचालन करने वाले वाहन चालकों के लिए यह संपर्क पथ सुरक्षित नहीं है. संपर्क पथ की ऊंचाई अधिक और चौड़ाई कम है इसलिए विभाग को चाहिए कि भविष्य में किसी तरह का कोई अप्रिय हादसा ना घटित होने पाए इनसे पहले पुल के संपर्क पथ को ना सिर्फ बोल्डर पिचिंग कर बांधा जाए बल्कि किनारे किनारे लोहे का सेफ्टी बेरिकेडिंग भी कराएं. कादोगांव बाजार निवासी सोनी वर्मा, सुरेश कुमार, अनूप गोस्वामी, सुनील गुप्ता आदि ने भी पुल के संपर्क पथ को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा है कि आवागमन के दृष्टिकोण से पुल का संपर्क पथ परिचालन के लिए काफी मायने रखता है इस सड़क और पुल होकर आम नागरिकों के अलावे सुखानी थाना पुलिस, एसएसबी कैंप के वाहनों का रोजाना परिचालन होता है. प्रखंड और जिला मुख्यालय से संपर्क साधने का भी यही सुलभ सड़क पुल मार्ग है. गौरतलब है कि जिले में इनदिनों जगह जगह पुल पुलियों के संपर्क पथ आदि काटने धंसने की खबरें सुर्खियां बन रही है ऐसे में कादोगांव पुल भी अखबार की सुर्खियां बनें इनसे पहले ही विभाग को सक्रिय होकर इसे मजबूती से सुरक्षित प्रकार से दुरुस्त करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें