एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने बहादुरगंज व ठाकुरगंज को अनुमंडल बनाये जाने की उठायी मांग

संशोधन विधेयक 2024 को रुकवाने एवं पूर्णिया में हाइकोर्ट के एक बेंच को स्थापित करने

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 8:10 PM

किशनगंज एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि सीमांचल की आवाज को सिर्फ हमारी पार्टी ने ही बुलंद किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से हम सब काफी खुश हैं लेकिन हमारा इलाका काफी पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि कनकई, महानंदा नदियों पर हर पांच से 10 किलोमीटर की दूरी पर पुल निर्माण किया जाना आवश्यक है. प्रदेश अध्यक्ष श्री ईमान ने पहाड़कट्टा, पौआखाली, हजरतगंज, कन्हैया बाड़ी को प्रखंड बनाने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि बहादुरगंज और ठाकुरगंज को अनुमंडल बनाया जाए. साथ ही अमौर, वैसा में जो प्रखंड प्रस्तावित हैं उसे भी पूरा किया जाए. विधायक श्री इमान ने कहा कि सीमांचल की शैक्षणिक स्थिति को देखते हुए प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज खोले ताकि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा चरितार्थ हो सके. श्री ईमान ने मुख्यमंत्री से वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को रुकवाने एवं पूर्णिया में हाइकोर्ट के एक बेंच को स्थापित करने, पूर्णिया को बिहार की उप राजधानी बनाने की मांग की है. श्री ईमान ने कहा कि किशनगंज में बाढ़ से अधिक कटाव की समस्या है जिसे देखते हुए महानंदा बेसिन परियोजना की शुरुआत की गई थी लेकिन उसके एलाइनमेंट में सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बांध के अंदर बस्ती नहीं होनी चाहिए बल्कि नदी के किनारे बांध का निर्माण किया जाना चाहिए. श्री ईमान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा फिर से जाति आधारित जनगणना करवाए जाने को लेकर दिए गए बयान कर कहा कि वो बड़े नेता है और पूरे देश की बात करते है. विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि जो आंकड़े आए है उसमें दलित और अल्पसंख्यकों की जिस तरह अनदेखी की गई है वह सत्य दिखते है. उन्होंने कहा कि जो काम हुआ है उसपर विचार होना चाहिए. वही उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश से पहले जहा जहां कांग्रेस की सरकार है वहां जाति आधारित जनगणना करवा कर अगर लागू करवा देते है तो उनके कथन को बड़ा बल मिलेगा इस दौरान आदिल हसन, जिलाध्यक्ष हैबर बाबा, प्रदेश कोषाध्यक्ष इसहाक आलम, मुफ्ती अतहर जावेद, नसीम अख्तर सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद थे. इससे पहले शहर के सिंघिया स्थित एआईएमआईएम कार्यालय में आयोजित रोजगार मेला का प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने किया. मिली जानकारी के अनुसार शिफा बैतूलमाल हैदराबाद की ओर से 19, 20 जनवरी दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आयोजन किया गया. इस दौरान रोजगार मेला में बड़ी संख्या में युवाओ ने भाग लिया और दर्जनों युवाओं का फॉर्म भरा गया और इंटरवीयू लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version