कटाव निरोधक कार्यों के संबंध में जल संसाधान मंत्री को सौंपा मांग पत्र

मुजाहिद आलम ने जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलकर किशनगंज जिले में बाढ़ 2025 पूर्व कराए जाने वाले कटाव निरोधक कार्यों के संबंध में मांग पत्र सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 8:27 PM

किशनगंज. पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलकर किशनगंज जिले में बाढ़ 2025 पूर्व कराए जाने वाले कटाव निरोधक कार्यों के संबंध में मांग पत्र सौंपा. मंत्री ने संबंधित जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है. जदयु जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया कि कोचाधामन प्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत अंतर्गत चैनपुर में स्व मास्टर फजलुर रहमान के घर के निकट कनकी नदी की धारा में कटाव निरोधी कार्य, मजकुरी पंचायत के नेंगसिया में कनकी नदी से कटाव निरोधी कार्य, मजकुरी पंचायत के मजकुरी पश्चिम पार में कनकी नदी से कटाव निरोधी कार्य, किशनगंज प्रखंड अंतर्गत बेलवा पंचायत अन्तर्गत बेलवा जामे मस्जिद के निकट डोक नदी से कटाव निरोधी कार्य, सालकी छेघरिया में महानन्दा नदी से कटाव निरोधी कार्य, शर्मा टोला में कटाव डोक महानन्दा से निरोधी कार्य, लालबडी में महानंदा नदी से कटाव निरोधी कार्य, दौला पंचायत के पोरलाबारी, मंझोक यादव टोला एवं मंझोक कब्रिस्तान के निकट महानंदा नदी से कटाव निरोधी कार्य, कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बगलबारी नूरी मुखिया एवं रंजीत के घर के निकट महानंदा नदी से कटाव निरोधी कार्य, बलिया पंचायत के कदमगाछी एवं बलिया गांव में कनकी नदी से कटाव निरोधी कार्य, टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हव्वाकोल पंचायत के हव्वाकोल के निकट रतवा नदी से कटाव निरोधी कार्य, टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिलहनियां पंचायत के सुहिया हाट एवं सुहिया गांव के निकट रतवा नदी से कटाव निरोधी कार्य, बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत सतमेढ़ी एवं बोचागाड़ी में कनकी नदी से कटाव निरोधी कार्य, टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मुशहारा पंचायत के धापरटोला में रतवा नदी से कटाव निरोधी कार्य, बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दुर्गापुर बनगमा एवं मुसलडांगा में रतवा नदी से कटाव निरोधी कार्य, दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत गोवाबारी के निकट कनकी नदी से कटाव निरोधी कार्य सहित मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version