किशनगंज.नगर परिषद के वार्ड 17 लाइन धोबी पट्टी में ग्यारह हजार बोल्ट का नंगा तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. मिली जानकारी के अनुसार, बीते 21 अप्रैल को 14 वर्षीय मोहम्मद फरहान आलम इस तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. घटना के बाद स्थानीय निवासी डॉ महमूद आलम, मोहम्मद रेहान, मोहम्मद नसीम, छोटू भाई, अधिवक्ता मोहम्मद मामून, जुलेखा खातून सहित अन्य लोगों ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला से भेंट कर उन्हें इस संबध में आवेदन दिया. आवेदन में नंगे तार को हटा कर केबल लगाया लगाने की मांग की गयी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना घटित हो. मिली जानकारी के अनुसार डीएम ने संबंधित विभाग को कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है