पीएचसी बेलवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हटाने की मांग
बेलवा के जनप्रतिनिधियों ने डीएम को बेलवा पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मनमाने रवैये से परेशान होकर उन्हें पीएचसी से हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय में एक आवेदन दिया है.
किशनगंज.प्रखंड के बेलवा के जनप्रतिनिधियों ने डीएम को बेलवा पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मनमाने रवैये से परेशान होकर उन्हें पीएचसी से हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय में एक आवेदन दिया है. बेलवा पंचायत के मुखिया तैबुर रहमान व सरपंच पजीरुद्दीन के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य सायरा खातून व वार्ड सदस्य साकिर आलम ने डीएम को आवेदन देकर बेलवा पीएससी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा तमशील अहमद अंसारी को बेलवा से हटाने की मांग की है. आवेदन में बताया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगंज बेलवा में पिछले एक वर्ष में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कारण आये दिन मरीजों को तरह-तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही अक्सर जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य केंद्र के प्रति शिकायतें मिलती रहती हैं. आवेदन में कहा गया है कि प्रभारी को आये हुए एक वर्ष हो गए लेकिन इस एक वर्ष में मात्र एक बार ही रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई है जबकि तीन महीने में एक बार रोगी कल्याण समिति की बैठक सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर होना चाहिए. आवेदन में बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार प्रभारी से रोगी कल्याण समिति की बैठक करने के लिए कहा गया लेकिन प्रभारी के द्वारा हम सभी प्रतिनिधियों की बातों को अनसुना कर दरकिनार कर दिया. हालांकि मुखिया एवं सरपंच रोगी कल्याण समिति का सदस्य होते है लेकिन इसके बावजूद प्रभारी के द्वारा किसी की बात को गंभीरता से नहीं लेना उनकी मनमानी को दर्शाता है. जनप्रतिनिधियों ने डीएम से अनुरोध करते हुए कहा है कि पीएचसी बेलवा को पूर्व के तरह सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तमसिल अहमद अंसारी को स्वास्थ केंइ्र के प्रभारी पद से हटाया जाए. मामले को लेकर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि डॉ तमसिल अहमद अंसारी का मूल पदस्थापना सदर अस्पताल में है. पीएचसी बेलवा में प्रतिनियुक्ति खत्म कर डा तमसील अहमद अंसारी को पीएचसी किशनगंज (बेलवा) का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है. सदर अस्पताल चिकित्सक की कमी से जूझ रहा है. इसी वजह से डॉ तहसील अहमद अंसारी को अपने मूल पदस्थापित स्थान सदर अस्पताल में कार्य करने को लेकर सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है