21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पटना में किये गये लाठी चार्ज के विरोध में सुभाषपल्ली चौक पर कांग्रेसियों ने जताया रोष

पटना मे युवा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जनहित के मुद्दों पर निकाली गयी शांतिपूर्ण रैली में बर्बरतापूर्ण पुलिस लाठीचार्ज के विरोध मे विरोध प्रदर्शन किया गया.

किशनगंज.पटना मे युवा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जनहित के मुद्दों पर निकाली गयी शांतिपूर्ण रैली में बर्बरतापूर्ण पुलिस लाठीचार्ज के विरोध मे कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंभू यादव की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसियों ने किशनगंज के सुभाषपल्ली चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए किशनगंज ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने कहा कि बिहार सरकार का रवैया तानाशाह वाला है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकताओं पर पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई काफी निंदनीय है. यह देश के लोकतंत्र के खिलाफ है. वहीं युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल ने नीतीश सरकार को नौजवान विरोधी सरकार बताते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, किशनगंज युवा अध्यक्ष सहित 80 से अधिक कार्यकर्ताओं के घायल होने पर सरकार की निंदा की. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए यह सब कर रही है. इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, महिला बिहार प्रदेश महासचिव शाहजहां बेगम, ज़िला उपाध्यक्ष सफ़ी अहमद , सरफ़राज़ ख़ान, महिला प्रकोष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष ईला देवी , तौसीफ अंजार , अतुल कुमार साह , सहनवाज़ हैदर, हाफिज मूवासीर, शुभम् दास सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें