घने कोहरे व सर्द हवाओं से आम जनजीवन प्रभावित
कोहरे के कारण दृश्यता रही बेहद कम
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज में मंगलवार को कोहरे व कड़ाके की ठंड से जनजीवन को प्रभावित रहा. सीमावर्ती क्षेत्र में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को दिन में भी अपने वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सर्द हवाओं के चलते धूप भी बेअसर रही. शहरी व ग्रामीण इलाकों में पूरे दिन लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आये. जिले में ठंड के कारण सरकारी व निजी स्कूलों में पहले ही 21 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था. हालांकि, मौसम में कोई सुधार न होने और छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर लोगों ने इसे बढ़ाने की मांग की. शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य: स्कूलों से बच्चों को भले ही छुट्टी दे दी गयी है, लेकिन शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए स्कूल में उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है. प्रशासन ने निर्देश दिये हैं कि छुट्टी के दौरान भी स्कूल के प्रशासनिक और विभागीय कार्य नियमित रूप से चलाते रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है