डीईओ ने उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ वीसी से की बैठक
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ वीसी मोड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. मंगलवार को बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक कार्यों की समीक्षा की गई.
प्रतिनिधि, किशनगंज मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ वीसी मोड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. मंगलवार को बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान डीईओ ने कई दिशा निर्देश दिया. बैठक में विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें यह पड़ताल की गई कि किस विद्यालय में क्या कमी है. डीईओ मोतिउर रहमान ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय का संचालन अच्छे से करें. शिक्षक समय पर विद्यालय आएं इसका विशेष ख्याल रखें. विद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण बनाने में विभाग द्वारा जो योजनाएं चलायी जा रही है उससे सम्बंधित निर्देशों का अच्छे से पालन करें. समय समय पर विभाग द्वारा स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए कई निर्देश दिए जाते हैं. उन निर्देशों का भी अच्छे से पालन करेंगे. स्कूलों में कोई परेशानी है तो बताएं ताकि उसे दुरुस्त किया जाएगा. स्कूलों में पठन पाठन अच्छे से हो इसका शिक्षक ख्याल रखें. वही 2024-25 सत्र में हाई स्कूलों में वर्ग नौ में होने वाले नामांकन को लेकर भी चर्चा की गई. वीसी के माध्यम से हुई बैठक में जिले के विभिन स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है