डीईओ ने रुकवाया विद्यालय भवन निर्माण का कार्य
भातडाला प्राथमिक स्कुल के बन रहे नए भवन निर्माण में अनियमितता के आरोप के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मतिउररहमान ने बुधवार को निर्माणाधीन विद्यालय भवन का निरीक्षण किया और तत्काल कार्य रोकने का आदेश दिया.
ठाकुरगंज(किशनगंज).जर्जर भातडाला प्राथमिक स्कुल के बन रहे नए भवन निर्माण में अनियमितता के आरोप के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मतिउररहमान ने बुधवार को निर्माणाधीन विद्यालय भवन का निरीक्षण किया और तत्तकाल कार्य रोकने का आदेश दिया. इस बाब उन्तहोंने बताया कि पूर्व के जर्जर भवन को तोड़कर नये स्थल पर स्कुल का निर्माण होना था लेकिन कार्य को जैसे तैसे शुरू कर दिया गया जो अनिमितता को बढ़ावा देगा, उन्होंने तत्काल कार्य को रोकने का आदेश देते हुए कहा कि नए सिरे से स्कूल भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है