23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न, विभागवार की गयी योजनाओं की समीक्षा

सांसद डॉ मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति " दिशा " की बैठक आयोजित की गयी.

किशनगंज. सांसद डॉ मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ” दिशा ” की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई. जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ- साथ चारों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे. बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में शिक्षा विभाग के अंतर्गत ई-शिक्षा पोर्टल, आरटीई ज्ञानदीप पोर्टल, आधार मशीन का अधिष्ठापन, आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास, पीएम श्री में चयनित विद्यालय, पीएम पोषण योजना अंतर्गत डीएसडी द्वारा खाद्यान्न में उठाव एवं वितरण, मध्याह्न भोजन योजना, एलपीजी से अच्छादित विद्यालय आदि की समीक्षा की गई. कृषि विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, बीज का आवेदन का प्रतिवेदन, आरकेवीवाई योजना अंतर्गत गोदाम निर्माण, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, आत्मा के अंतर्गत खरीफ कार्यशाला -सह – प्रशिक्षण कार्यक्रम, एलईडी अभियान रथ, राज्य के बाहर प्रशिक्षण, राज्य के अंदर प्रशिक्षण, किसान वैज्ञानिक संवाद, किसान चौपाल, किसान गोष्ठी, पीएम कृषि सिंचाई योजना, किसान कॉल सेंटर आदि की समीक्षा की गई. जिला पशुपालन के अंतर्गत एयर टैगिंग, लाइव स्टॉक हेल्थ एंड डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत भेड़ बकरी का टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, आदि की समीक्षा की गई. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अनमोल एप पर रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान भारत पीएम जेएवाई एंड एमएम जेएवाई योजना, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की गई. आपूर्ति विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्यान्वयन, पीएम उज्जवला योजना आदि की समीक्षा की गई. आईसीडीएस के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका, आंगनबाड़ी केंद्र भवन से संबंधित प्रतिवेदन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कन्या उत्थान योजना की समीक्षा की गई. बाल संरक्षण एवं सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिशन वात्सल्य की समीक्षा की गई. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था योजना, विधवा पेंशन योजना, निशक्तता योजना, यूडीआईडी कार्ड, ट्राईसाईकिल योजना की समीक्षा की गई. बुडको एवं नगर निकाय के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए (सभी के लिए आवास) शहरी, स्वच्छ भारत मिशन शहरी की समीक्षा की गई. जीविका के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूह, मदर यूनिट की समीक्षा की गई. बैठक में विधायक इजहारूल हुसैन, विधायक सउद असरार, जिला पदाधिकारी विशाल राज, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, चारों विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें