गैस सिलेंडर से लगी आग में मारे गये लोगों के आश्रितों को मिला चेक
ठाकुरगंज के बीडीओ सुमित कुमार और सीओ सुचिता कुमारी पौआखाली के ननकार बस्ती पहुंचकर नगर के वार्ड संख्या 11 स्थित ननकार बस्ती में रसोई गैस सिलिंडर की आग में झुलसकर मरने वाले सभी चारों मृतकों के आश्रित अंसार आलम को चार लाख रुपए की सरकारी अनुग्रह अनुदान की राशि का चेक प्रदान किया गया.
पौआखाली (किशनगंज).ठाकुरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार और अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी पौआखाली के ननकार बस्ती पहुंचकर नगर के वार्ड संख्या 11 स्थित ननकार बस्ती में रसोई गैस सिलिंडर की आग में झुलसकर मरने वाले सभी चारों मृतकों के आश्रित अंसार आलम को चार लाख रुपए की सरकारी अनुग्रह अनुदान की राशि का चेक प्रदान किया गया. चेक मृतका साहिबा के पति एवं तीनों मृतक बच्चों के पिता अंसार आलम के नाम से निर्गत किया गया है. इस दौरान थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा के अलावे नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुख्य रूप से मौजूद थे. 30 अप्रैल की रात साहिबा पति अंसार आलम, अनीसा पिता अंसार आलम, अनीस पिता अंसार आलम और आरोसी पिता अंसार आलम की दर्दनाक मौत रसोई गैस सिलिंडर में लगी आग में झुलस जाने के बाद इलाज के क्रम में हो गई थी. मृतकों का दूसरे दिन एक मई को पूर्णियां में पोस्टमार्टम कराया गया था और मामले में फोरेंसिक जांच भी कराई गई है. हालांकि थानाध्यक्ष के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच प्रतिवेदन की पुलिस को इंतजार है. उधर अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ने कहा है कि सरकारी अनुग्रह अनुदान की राशि से संबंधित चार -चार लाख रुपए के चार चेक मृतकों के आश्रित अंसार आलम के नाम से निर्गत कराकर उन्हें सौप दिया गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से यह अपील की है कि गर्मियों में रसोई गैस सिलिंडर के इस्तेमाल के दौरान आवश्यक सावधानियां जरूर बरतें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है