शिक्षा विभाग के आदेश के विपरीत प्रतिनियोजित शिक्षक को बनाया प्रभारी प्रधानाध्यापक
एक ओर शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द किए जाने की बात कही जा रही है.वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के प्रतिनियोजन रद्द किये जाने के आदेश के पश्चात भी पांच महीने से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी एक शिक्षक के द्वारा अपने मूल विद्यालय में योगदान नहीं दिये जाने का मामला सामने आया है.इतना ही नहीं उक्त शिक्षक को शिक्षा विभाग किशनगंज की ओर से विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक का पदभार भी सौंपा गया है.
कोचाधामन.एक ओर शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द किए जाने की बात कही जा रही है.वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के प्रतिनियोजन रद्द किये जाने के आदेश के पश्चात भी पांच महीने से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी एक शिक्षक के द्वारा अपने मूल विद्यालय में योगदान नहीं दिये जाने का मामला सामने आया है.इतना ही नहीं उक्त शिक्षक को शिक्षा विभाग किशनगंज की ओर से विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक का पदभार भी सौंपा गया है.इसे शिक्षा विभाग की मिलीभगत या लापरवाही कहा जाए. मामला कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के अपग्रेड हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी से जुड़ा है.अपग्रेड हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर आसीन एहतशामुल हक इस विद्यालय में प्रतिनियोजित है. उनका मूल विद्यालय ठाकुरगंज प्रखंड का एक विद्यालय है. जबकि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार पटना के पत्रांक 2598 दिनांक 11 नवंबर 2023 एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के ज्ञापांक 1037 दिनांक 11 नवंबर 2023 के आलोक में डीपीओ एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार झा के ज्ञापांक 326 दिनांक 29 नवंबर 2023 के द्वारा जारी पत्र के आलोक में सभी मध्य, उमवि एवं प्राथमिक विद्यालय में प्रतिनियोजन पर रोक लगाते हुए सभी प्रतिनियोजित शिक्षकों को अपने मूल पदस्थापित विद्यालय में योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके बाद भी शिक्षक एहतशामुल हक अपग्रेड हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर आसीन है जो शिक्षा विभाग के आदेश का उल्लघंन है.
मुखिया नसीम अख्तर ने कहा कि प्रतिनियोजन रद्द होने के बाद विभाग ने किस आधार पर शिक्षक एहतशामुल हक को अपग्रेड हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया है यह जांच का विषय है. उन्होंने जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.वहीं जब इस संबंध में डीपीओ एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज कुमार झा से पूछने बताया कि सबका प्रतिनियोजन रद्द हो चुका है यदि किसी शिक्षक ने इसके बाद भी अपने मूल विद्यालय में योगदान नहीं दिया हैं तो वैसे शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है