नम आंखों से मां शारदे को श्रद्धालुओं ने दी विदाई

विद्या की देवी मां शारदे को मंगलवार को भरे मन से मां सरस्वती को विदा किया गया. महिलाओं ने खोइंचा की रस्म पूरी करने के बाद मां को भावभीनी विदाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 8:28 PM

किशनगंज.विद्या की देवी मां शारदे को मंगलवार को भरे मन से मां सरस्वती को विदा किया गया. महिलाओं ने खोइंचा की रस्म पूरी करने के बाद मां को भावभीनी विदाई दी. सबने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया. इस दौरान वासंतिक माहौल देखते बन रहा था. शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन का सिलसिला सुबह करीब दस बजे के बाद ही शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा. युवाओं ने धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया एवं विद्या की देवी के आराधना के उपरांत प्रतिमा विसर्जन किया गया.

होली की हुई शुरुआत

प्रतिमाओं के साथ युवा तो युवा, बच्चे व युवतियां भी गुलाल उड़ाते झूमते-नाचते चल रही थीं. ओद्रा घाट, मेची नदी घाट, महानंदा और कनकई, बूढ़ी कनकई नदियों के घाटों सहित अन्य जगहों पर मूर्ति विसर्जन किया गया. अबीर-गुलाल की होली भी खेली गयी. इसके महिलाओं ने मां का खोइंचा भरा और पूजा-आरती की. सभी छात्राओं के सुखद भविष्य और मंगलमय जीवन की कामना की.

सुरक्षा के थे चाक-चौबंद इंतजाम

ग्रामीण इलाकों के अलावे शहर में भी विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पुलिस कर्मियों की तैनाती विसर्जन रूटों के अलावे कैलटेक्स चौक, गांधी चौक, फल चौक, पश्चिम पाली, चुड़ीपट्टी में भी दिखी. वहीं एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष घाट पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version