तीन दिवसीय मां मनसा व विषहरी पूजा में जुटे श्रद्धालु

मोतीबाग काली मंदिर में तीन दिवसीय मनसा एवं विषहरी पूजा का आयोजन किया गया है. मनसा पूजा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 7:56 PM
an image

किशनगंज.शहर के के मोतीबाग काली मंदिर में तीन दिवसीय मनसा एवं विषहरी पूजा का आयोजन किया गया है. मनसा पूजा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. पूजा के आयोजन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के मालदा से आयी मंडली द्वारा मां मनसा बिषहरी की कथा नाट्य लीला के जरिए प्रस्तुत की जा रही है जो लोगो का मन मोह रही है. देर रात तक कीर्तन एवं नाट्य लीला प्रस्तुत किया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा आस पास के लोग जुटे थे. इस आयोजन को सफल बनाने में कृष्णा चौहान, रंजीत चौहान, कैलाश साहा, उमा देवी, शांति देवी, विनोद चौहान, चांदनी देवी, ललिता देवी, भारती देवी, अंजली देवी, ममता देवी, खुशी कुमारी, दिलीप चौहान अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version