सिद्धपीठ मां काली के दर्शन को उमड़े भक्त
हरियाली अमावस्या के अवसर पर ठाकुरगंज रेलवे गुमटी के समीप श्री श्री सिद्धपीठ काली मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान एवं पूजा अर्चना की गयी.
ठाकुरगंज. हरियाली अमावस्या के अवसर पर ठाकुरगंज रेलवे गुमटी के समीप श्री श्री सिद्धपीठ काली मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान एवं पूजा अर्चना की गयी. शनिवार की देर शाम को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मां के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर भक्त मां की आराधना व पूजा अर्चना में तल्लीन दिखे. पूजा-अर्चना के दौरान मां को भोग चढ़ाया गया. इसके उपरांत मंदिर कमिटी के द्वारा मां के भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान मंदिर के पुरोहित मुन्ना पांडे ने बताया कि हरियाली अमावस्या को हिंदू पंचांग में श्रावण मास की अमावस्या के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन शिव-पार्वती की आराधना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और देवता उन पर अपना आशीर्वाद बरसाते हैं. हरियाली अमावस्या के दिन पितृ श्राद्ध, दान, होम और देव पूजा करने तथा पौधरोपण करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. हिंदू संस्कृति में वृक्ष को देवता का स्वरूप माना जाता है. उन्होंने बताया कि हरियाली अमावस्या का त्योहार न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि पृथ्वी को हरा-भरा और टिकाऊ बनाने की प्रतिबद्धता भी है. यह हमें याद दिलाता है कि पेड़ प्रकृति का एक अनमोल उपहार है जो ऑक्सीजन प्रदान करता है और पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने में मदद करता है. पौधा लगाकर हम पृथ्वी को हरा-भरा और टिकाऊ बनाने में योगदान दे सकते है और साथ ही अपने धार्मिक कर्तव्यों को भी पूरा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है